Love marriage with daughter and illegal relationship with mother-in-law

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। पत्नी के दामाद से प्रेम संबंध से नाराज व्यक्ति ने पत्नी व दामाद पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे पत्नी की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल दामाद को बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, जूनापारा चौकी के ग्राम शांतिपुर निवासी 48 वर्षीय चंदू मेंश्राम की बेटी ने संजू भारद्वाज के साथ लव मैरिज की है। लड़की की लव मैरिज के बाद समाज वालों ने तो चंदू मेश्राम को समाज से अलग कर दिया लेकिन बेटी और दामाद का उसके घर आना-जाना लगा रहा। इसी दौरान चंदू मेश्राम की पत्नी 40 वर्षीय अमरिका बाई के साथ उसके दमाद संजू भारद्वाज का अवैध संबंध बन गया। इसकी जानकारी संजू के ससुर को भी लग गई। तभी से पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

दामाद की हालत गंभीर
बीती रात चंदू मेश्राम ने शराब पीने के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी अमरीका बाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चंदू मेश्राम ने इस दौरान अपने दामाद संजू भारद्वाज पर भी हमला किया। दामाद गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद आरोपी पति चंदू मेश्राम फरार हो गया था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी चंदू मिश्राम की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया।

