Heart-wrenching case: lover brutally murdered his girlfriend

झारखंड के गढ़वा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ उसके प्रेमी ने जमकर मारपीट की, फिर बर्बरता पूर्वक प्राइवेट पार्ट में गर्म लोहे के रॉड डालकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.

मृतका गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जाती है. जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के कारण किशोरी की हत्या की गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोरी का केतार थाना क्षेत्र के अजनिया गांव के रहने एक युवक के साथ पिछले 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच एकाएक नाबालिग किशोरी घरवालों के सो जाने के बाद देर रात घर से अपने प्रेमी युवक के साथ मिलने गई थी.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक, युवती का शव उसके कथित प्रेमी के घर से थोड़ी ही दूर पर बरामद किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती का शव अजनिया गांव के एक खेत से बरामद किया गया.मृतका के परिजनों के द्वारा केतार थाना में अजनिया गांव निवासी कथित प्रेमी के विरुद्ध हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है .

