CG में प्रेमी ने की थी पुलिसवाले की बीवी की हत्या: सोशल मीडिया पर चैटिंग से खुलासा… इस चीज के लिए बनाती थी दबाव, रायपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी; जानिए वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को राजधानी पुलिस ने सुलझा लिया है। विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी में कुछ दिन पहले महिला की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जय सिंह को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश का ही रहने वाला है। महिला का हत्यारा और कोई नहीं उसका ही आशिक निकला। आपको बता दें मृतिका जॉली सिंह पहले से शादीशुदा थी और उसका पति पति शिवपाल सिंह सुकमा में पुलिस विभाग डॉग स्क्वॉड में नौकरी करता है और मृतिका रायपुर में रहती थी। आरोपी एवं मृतिका का 4 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क हुआ था। मृतका द्वारा आरोपी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। इसी वजह से आरोपी ने कैंची से जॉली सिंह की बेहरमी से हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंची और 2 नग मोबाईल फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।

मृतिका की भाभी कल्पना सिंह ने पुलिस में कंप्लेन कराया कि वह पुलिस हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरदार वल्लभ भाई पटेल परिसर आमासिवनी विधानसभा में रहती है। प्रार्थिया की भाभी जॉली सिंह इसी परिसर स्थित मकान में अकेली रहती है तथा उसका भाई शिवपाल सिंह पुलिस विभाग में डाग स्क्वाड में सुकमा में नौकरी करता हैं। दिनांक 05.03.2024 के रात्रि करीबन 11.00 बजे प्रार्थिया की भाभी के पड़ोस में रहने वाले तारासिंग ने उससे फोन लगाकर पूछा कि तुम्हारी भाभी जॉली सिंह कहीं गयी हैं क्या रात्रि 09.00 बजे से देख रहे है उसके घर के बाहर दरवाजा में ताला लगा हुआ हैं तथा वह मोबाईल फोन नहीं उठा रही हैं।

तब प्रार्थिया अपनी भाभी के घर पास गयी तथा वहां पर उपस्थित लोगों ने उसके सामने पुलिस की उपस्थिति में जॉली सिंह के घर का ताला तोड़कर दरवाजा खोले इसके बाद अंदर जाकर देखे तो प्रार्थिया की भाभी जॉली सिंह की लाश मकान के बीच वाले कमरे में जमीन पर पड़ी थी टाईल्स में खून फैला था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार वस्तु से गले में चोट पहुंचाकर जॉली सिंह की हत्या कर दिया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 141/2024 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस सोशल मीडिया एकाउंट एनॉलिसिस कर आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने मुंबई और यूपी के लिए टीम रवाना की थी। इससे पता चला कि, मर्डर करने के लिए आरोपी जय सिंह फ्लाईट से रायपुर आया और मृतिका के मकान के बाहर ताला लगा दिया ताकि कोई मृतिका की मदद ना कर सके। मर्डर करने के बाद आरोपी ई-रिक्शा लेकर रेलवे स्टेशन गया। पुरी एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से बिना टिकट भुसावल पहुंचा। वहां से कमायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर इलाहाबाद पहुंचकर भदोही में आरोपी छिपा हुआ था।

इस मामले का खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों में आईपीएस संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, थाना प्रभारी विधानसभा तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. मुनीर रजा, संतोष सिन्हा, सुरेश देशमुख, लालेश नायक, म.आर. बबीता देवांगन, थाना विधानसभा से उपनिरीक्षक सुशील वर्मा, प्र.आर. भुनेश्वर साहू तथा थाना खम्हारडीह से उपनिरीक्षक मनोज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Bijapur : मुठभेड़ में DRG का जवान शहीद, दो...

बीजापुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है।...

CG News : करंट से दो सगे भाइयों की...

बलौदाबाजार. जिले में पीएम आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण के दौरान 11 किलोवोल्ट लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो...

PM MODI आएंगे छत्तीसगढ़, डिप्टी सीएम साव ने कहा...

बिलासपुर. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बिलासपुर में बिल्हा...

BSP में फिर हादसा : क्रेन की स्प्रिंग टूटकर...

भिलाई। बीएसपी में फिर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां क्रेन की स्प्रिंग टूटकर वहां काम कर रहे मजदूर के कंधे में गिरी, जिससे मजदूर...

ट्रेंडिंग