भिलाई। सहेली ज्वेलर्स में खरीदारी कर खास उपहार जीत सकते हैं। इसका लाभ उठाने का आज आखिरी दिन है। यहां 9 हजार की खरीदी पर एक लक्की कूपन दिया जा रहा है, जिसमें कार, एक्टिवा, फ्रीज, पार्टी स्पीकर समेत ढेरों पुरस्कार जीत सकते हैं। आज सिविक सेंटर भिलाई स्थित सहेली ज्वेलर्स में कूपन की लाटरी निकाली जाएगी।

सिविक सेंटर भिलाई, गांधी चौक दुर्ग और बीएसपी मार्केट भिलाई में सहेली ज्वेलर्स की दुकान है। इन तीनों दुकानों में से कहीं भी खरीदारी कर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यहां वार्षिक उपहार के साथ-साथ प्रत्येक दो माह में अनेक उपहार जीत सकते हैं। सहेली ज्वेलर्स में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम साेने की कीमत 75900 है। वहीं 18 कैरेट की कीमत 61900 रुपए है। सिविक सेंटर स्थित सहेली ज्वेलर्स की दुकान में दो मार्च को द्वितीय ड्रा निकाला जाएगा।