महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस धमतरी में नामांकन रैली में हुए शामिल; कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “यहां न्याय सिर्फ इनकी तिजोरियों के साथ हुआ”

धमतरी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े नेताओं का प्रदेश में आना जाना लगा हुआ है। चाहे वो बात कांग्रेस की हो या भाजपा या किसी और अन्य राजनितिक दलों की ही क्यू न हो। जहाँ एक तरफ कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश पहुंची वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस धमतरी पहुंचे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी प्रत्याशियों ने रोड शो कर नामांकन दाखिल किया।

आपको बता दें, दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि मैंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाषण सुना। आपने गजनी फिल्म देखी होगी। हीरो को भूलने की बीमारी होती है। ऐसी ही भूलने की बीमारी हमारे राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है। आपको बता दें इसके पहले देवेंद्र ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

धमतरी के गौ शाला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र ने कहा कि पिछले चुनाव में जो बोलते हैं 5 साल भूल जाते हैं और मानो बोला ही नहीं है। फिर वापस वही बोलना शुरू कर देते हैं। अभी अजय चंद्राकर ने हमको बताया कि पिछले चुनाव में इनका नारा था न्याय। देवेंद्र ने कहा कि न्याय सिर्फ कांग्रेसियों को, उनकी तिजोरियों को मिला और उनकी तिजोरियां भर गईं। लेकिन छत्तीसगढ़ के आम आदमी को न्याय नहीं मिल पाया।

Exit mobile version