दुर्ग। दुर्ग के रसमड़ा में बीते दिन एक बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में एल.पी.जी सिलेंडर भरे हुए थे, जो आग के कारण फट सकते थे। लेकिन, समय रहते अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया।

घटना बीती रात की है, जब रसमड़ा प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में आग लगी। आग की सूचना मिलते ही दुर्ग के अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन दल की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सूझबूझ से जलते हुए ट्रक में रखे एल.पी.जी सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। एक अग्निशमन गाड़ी ने पानी का इस्तेमाल कर आग को आसपास के ट्रकों तक फैलने से रोक लिया।
रहत की बात ये रही कि, इस घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुआ और आग के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। ट्रक मालिक रविंद्र पाल के वाहन क्रमांक CG 04 NT 4329 से यह ट्रक जुड़ा हुआ था। दुर्ग के जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह और अग्निशमन दल के प्रभारी महेंद्र कुमार चंदेल के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर इस संकट को टालने में अहम भूमिका निभाई।