कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को एक और बड़ा पिकअप हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 11 लोग इस हादसे में घायल हो गये, जिन्हें कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना आज दोपहर की है। ग्राम किरकी देवरबीजा बेमेतरा से करीब 22 लोग भोरमदेव दर्शन के लिए आये थे। दर्शन के बाद सभी पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 25 एम-3349 में वापस अपने गांव लौट रहे थे। आज शाम छपरा से सरोधा जाने वाले मार्ग में ग्राम सिंगपुर के पास वाहन पलट गया, जिसमें करीब 11 लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को थाना भोरमदेव, डायल 112 एवं ट्रैफिक के वाहन से इलाज के लिए कर्वधा जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान 10 वर्षीय वैष्णवी साहू पिता सुरेंद्र साहू ग्राम किरकी की मृत्यु हो गई।
हादसे में घायल बाकी श्रद्धालुओं का उपचार जारी है। वहीं, इस घटना के बाद से वाहन ड्रायवर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।