ब्रेकिंग: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई विपक्षी नेता लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित

डेस्क। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को भी विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इसको लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और सांसदों को लोकसभा से शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया.

अधीर रंजन चौधरी के अलावा के. सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, सौगत राय, प्रतिमा मंडल, डीएमके के ए. राजा और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन सहित कई सदस्यों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया. दरअसल, विपक्षी दल लगातार लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में बयान देने की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले भी लोकसभा से विपक्ष के 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया गया था.

Exit mobile version