दुर्ग ब्रेकिंग: कई थाना प्रभारी और SI का हुआ तबदला… 2 थाना इंचार्ज लाइन अटैच… भिलाई नगर, पाटन सहित इन थानों में हुई नई पोस्टिंग, देखिए लिस्ट

दुर्ग। दुर्ग में एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने कई पुलिसकर्मियों का तबदला किया है। TI, SI और ASI के तबादले किये हैं। पाटन, अंडा, धमधा, भिलाई नगर और पुरानी भिलाई के थाना प्रभारियों को बदला गया है। सात निरीक्षकों के तबादले हुए हैं, वहीं दो उप निरीक्षक और एक सहायक उप निरीक्षक के तबादले हुए हैं।

Exit mobile version