रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। राजनांदगांव में भी पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। एसएसपी अभिषेक मीणा ने कई निरीक्षकों के तबादले किये हैं। एमन साहू को डोंगरगढ़ का नया थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं शिव प्रसाद चंद्रा बसंतपुर थाना, सीआर चंद्रा छुरिया थाना प्रभारी और शैलेंद्र सिंह ठाकुर चिखली पुलिस चौकी के प्रभारी बनाये गये हैं। रामवतार ध्रुव को छुरिया थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है।