छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र समूह ने फिर से किया सहयोग राशि का वितरण… शहीद के परिवार को 87,853 रुपये की सहायता

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के सेवारत सैनिकों का समूह, जिसे “छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र” नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर अपने उद्देश्य को निभाते हुए सड़क दुर्घटना में निधन हुए सिपाही प्रेम नारायण मराबी के परिवार को 87,853 रुपये की सहायता राशि प्रदान की। ग्राम हर्राडीह पेंड्रा के निवासी सिपाही प्रेम नारायण मराबी, जो कि आर्मी एयर डिफेंस में सेवारत थे, 12 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में निधन हो गए थे। इस दुखद घटना के बाद, “छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र” समूह ने उनके परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया।

यह समूह 2021 में स्थापित हुआ था, जिसका उद्देश्य सेवारत सैनिकों के निधन या शहादत पर उनके परिवार को सहायता राशि एकत्रित करना है। समूह के सदस्य संजय कुमार साहू, हीरालाल सिंहा, रामनाथ राठौर, हीरालाल रजवाड़े, परमेश्वर क्रश, धर्मेंद्र राजपूत, खोगेन्द्र और अन्य सदस्य इस कार्य में जुटे हुए हैं। समूह ने इससे पहले भी कई परिवारों की मदद की है। 2021 में शहीद प्रतीक आदित्य के परिवार को 61,923 रुपये, 2022 में शहीद पोषण राम साहू के परिवार को 23,000 रुपये और 2023 में शहीद लांस हवलदार उमेश कुमार साहू के परिवार को 66,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी।

अब, इस बार प्रेम नारायण मराबी के परिवार के लिए 87,853 रुपये की राशि एकत्रित की गई और इसे उनके परिवार को सौंप दिया गया। इस दौरान समूह के सदस्य हवलदार Y S मराबी तथा सरपंच भी उपस्थित रहे। समूह के इस प्रयास से यह साबित होता है कि “छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र” सैनिकों के परिवारों के लिए एक मजबूत सहारा बने हुए हैं।

Exit mobile version