भिलाई में पुरानी मछली मार्केट की बदलेगी तस्वीर…MIC में मेयर नीरज की अध्यक्षता में मिली मंजूरी, कई महत्वपूर्ण फैसले भी

भिलाई। भिलाई नगर निगम में सोमवार को महापौर परिषद की बैठक समपन्न हुई। वार्ड क्रमांक 37 संत रविदास नगर में पुराना मछली मार्केट के भवन का संधारण किया जाएगा, इसकी मंजूरी महापौर परिषद ने दी है। महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता और निगमायुक्त रोहित व्यास तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में वार्ड क्रमांक 37 संत रविदास नगर में पुराना मछली मार्केट के भवन का संधारण करने के कार्य को एमआईसी ने स्वीकृति दी है। अधोसंरचना मद के तहत यह कार्य होगा। इसके अलावा संतोषी पारा में स्थित डॉ बी. आर. अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन के संचालन/ संधारण/ प्रबंधन के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, साकेत चंद्राकर, मालती ठाकुर, एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, केशव चौबे, आदित्य सिंह, मन्नान गफ्फार खान, लालचंद वर्मा, रीता सिंह गेरा, मीरा बंजारे, चंद्रशेखर गवई तथा नेहा साहू मौजूद रहे।