महापौर के भतीजे पर क्लब में मारपीट का आरोप: ढेबर ने अपने 2 साथियों के साथ युवक को जड़ें थप्पड़… पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, न्यायलय ने भेजा जेल; वकील ने लगाया राजनितिक बदला लेने का आरोप… जानिए विवाद की वजह

रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे और शराब घोटाले मामले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरहसल रायपुर के जूक क्लब बार में शोएब ढेबर पर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान विवाद शुरू हुआ। पीड़ित के FIR दर्ज कराने के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया है और उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। इस मामले में शोएब के वकील ने आरोप लगते हुए कहा कि- राजनीतिक बदला लेने शोएब को जेल भेजा गया है।

पार्किंग में शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात करीब 11 बजे शोएब अपने दोस्तों के साथ जूक क्लब बार गया था। इस दौरान पार्किंग में हॉर्न बजाने की वजह से अब्दुल मोबिन के साथ उसका विवाद हो गया। जिसके बाद शोएब और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, शोएब ने भी अब्दुल मोबिन के गाल पर 4-5 थप्पड़ जड़ दिए। आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े को शांत कराया। फिर पीड़ित मोमिन ने तेलीबांधा थाने में मामले का शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच के बाद शोएब ढेबर और अन्य के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही शोएब के वकील भी थाने पहुंच गए। शोएब को मारपीट के मामले में जमानत दे दी। लेकिन प्रतिबंधात्मक धाराओं में पुलिस ने उसे रातभर थाने में बैठाए रखा।

“हॉर्न बजाया तो देने लगे गलियां”
FIR के अनुसार, रायपुर निवासी अब्दुल मोबिन जो ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का कार्य करते हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 सितंबर 2024 को वे अपने दोस्त शुभम डागा के साथ वीआईपी रोड स्थित शीतल इंटरनेशनल होटल में खाना खाने पहुंचे थे। रात करीब 10:15 बजे जब वे होटल के गेट पर पहुंचे, तो एक बीएमडब्ल्यू कार वहां खड़ी थी। अब्दुल मोबिन ने दो बार हार्न बजाया, जिसके बाद कार में बैठे शोएब ढेबर बाहर निकले और अब्दुल मोबिन के पास आकर उन्हें मां- बहन की गालियां देने लगे।

“तीनों ने पीड़ित को जड़े थप्पड़”
अब्दुल मोबिन ने जब शोएब को गाली देने से मना किया, तो शोएब के दोस्त अनस और अतीक मेमन भी वहां पहुंचे। तीनों ने अशोक को धमकाते हुए कहा कि “तू ज्यादा होशियार बनता है”, और फिर मां-बहन की गालियां देते हुए अब्दुल मोबिन से मारपीट की। शोएब, अनस और अतीक ने अब्दुल मोबिन को थप्पड़ मारे, जिससे उनके गाल में दर्द हो रहा है। अब्दुल मोबिन के दोस्त शुभम डागा और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। अब्दुल मोबिन ने शोएब द्वारा दी गई गालियों से आहत महसूस किया और उन्हें इस घटना से मानसिक और शारीरिक चोटें आईं। इसके बाद वे संबंधित थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

शोएब का वकील ने लगाया राजनीतिक बदला लेने का आरोप
इस पूरे मामले में शोएब ढेबर के वकील अमीन खान ने राजनितिक बदला लेने का आरोप लगाया है। DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि पुलिस ने जो FIR में धाराएं लगाई है वह जमानती है। शोएब को थाने से जमानत भी मिल गई। इसके बाद भी राजनीतिक बदला लेने के लिए उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। हमने कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 20 हजार रुपए का जमानतीय बॉन्ड भी पेश किया है।