भिलाई। Milestone Academy में The Art of Living के द्वारा मेधा योगा का आयोजन। यह सेमिनार युवा सशक्तिकरण के लिए आयोजित किया गया। आजकल के विद्यार्थियों में बढ़ रहे मानसिक तनाव जैसे कि पढ़ाई लिखाई का तनाव, माता-पिता का तनाव, नकारात्मकता, पालकों का बच्चों के प्रति उचित बर्ताव ना करना आदि बातों के कारण ही इस सेमिनार के आयोजन को किया गया। ताकि विद्यार्थियों को इस प्रकार की समस्याओं से बाहर निकाला जा सके। मेधा योगा का आयोजन Milestone Academy खपरी दुर्ग में किया गया। इस कार्यक्रम की समन्वयक शाला की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला थी।

यह सेमिनार 13 से 17 वर्ष की आयु वाले स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया। इस सेमिनार के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की बातों का समावेश किया गया जैसे ध्यान, योग, सुदर्शन क्रिया, खेल ज्ञानवर्धक जानकारियां, कहानियां आदि।

इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य –
- विद्यार्थियों में स्वस्थ तन और मन का विकास , आत्मविश्वास की वृद्धि, आत्मिक शांति का विकास।
- तनाव का हरण , नकारात्मकता को हराने की क्षमता , अपने आप को साबित करने की शक्ति, शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करने की कला आदि।
- इस आयोजन के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास बौद्धिक एवं शारीरिक स्तर पर होता हैं।
- इस सेमिनार के दौरान बच्चे अपने आने वाले कल के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो जाते हैं।
- इस सेमिनार के समापन पर शाला की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


