CG- रेप के मामले में मेडिकल स्टूडेंट गिरफ्तार: युवती को शादी का झांसा देकर होटल और घुमाने ले जाने बहाने कई बार किया दुष्कर्म… FIR दर्ज होने पर छात्र गिरफ्तार

Medical student arrested in rape case

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। युवती की शिकायत पर मामला गंज थाने में दर्ज किया गया। मेडिकल स्टूडेंट का नाम मुरारी साहू है। आरोप है कि मेडिकल स्टूडेंट ने होटल के अलावा अन्य जगहों पर युवती के साथ संबंध बनाया।

दरअसल युवती ने रायपुर के गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी का लालच देकर एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र मुरारी कुमार साहू ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

युवती सूरजपुर की रहने वाली है, वहीं आरोपी मेडिकल स्टूडेंट भी सूरजपुर का ही रहने वाला है। वही दोनो की दोस्ती हुई, जिसके बाद मेडिकल स्टूडेंट ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। सूरजपुर की युवती के साथ कई सालों तक गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल एवं अन्य स्थानों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा विवाह करने से इंकार कर दिया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 64/23 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी मुरारी कुमार साहू को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

Exit mobile version