अहिवारा विधानसभा में भाजपा और समाज प्रमुखों की बैठक संपन्न: बीजेपी प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को समर्थन देने का दिए आश्वासन

अहिवारा। भारतीय जनता पार्टी अहिवारा विधानसभा द्वारा समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व समाज के प्रमुखों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर भाजपा का समर्थन कर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समाज जनो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित समाजजनों ने भाजपा का समर्थन कर कमल छाप को विजयी बनाने का समर्थन दिया।

इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, अहिवारा विधानसभा के चुनाव संचालक सत्यनारायण अग्रवाल, खिलावन साहू, सुषमा जेठानी, राधेश्याम वर्मा, वरिष्ठ नेतागण, जिसमें साहू समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, देवांगन समाज, मेहर समाज, सतनामी समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज एवं अन्य समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Exit mobile version