भिलाई में हुई साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ की बैठक: संगठन को मजबूत करने कई निर्णय, समाज के प्रति कार्य करने के लिए युवाओं को किया गया प्रेरित

भिलाई। रविवार को कर्मा भवन सुपेला में साहू संघ युवा प्रकोष्ठ भिलाई की बैठक आयोजित हुई। जिसमे जामुल, भिलाई, भिलाई-3, चरोदा और रिसाली तहसील साहू संघ के तमाम पदाधिकारी और सदस्य बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपाध्यक्ष व जिला साहू संघ के सलाहकार खिलावन साहू मौजूद रहें।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू साथ ही तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेदराम साहू, जिला के महासचिव अमोल दास साहू, तहसील के महासचिव उन्मेश साहू, उपाध्यक्ष मंजूषा साहू, तहसील के सहसचिव अरुण कुमार साहू, जिला सह सचिव राम कुमार साहू, दुर्ग संभाग के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देव कुमार साहू, शिक्षा प्रकोष्ठ केशव साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर प्रेम लाल साहू, नगर पालिका निगम रिसाली के एल्डरमैन शिशिर साहू, वार्ड 1 जुनवानी के पार्षद योगेश साहू ने किया।

जामुन तहसील के उपाध्यक्ष राम चंद साहू व सभी वरिष्ठ जनों ने समाज के युवाओं को समाज के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी को वृक्षारोपण और स्वच्छता की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया एवं पौधे देकर सम्मान किया गया। अधिक से अधिक युवाओं को समाज के विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में आभार अजीत साहू व किशन साहू के द्वारा किया गया। बैठक का संचालन युवा जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश एस साहू के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीराशंकर साहू, सूरज साहू ब्लड, अजीत साहू, किशन साहू, अश्वनी साहू, डॉ दूधेश्वर, दिनेश साहू, गजेंद्र साहू, मुकेश साहू, अशोक साहू, श्यामू साहू, दिनेश साहू (जामुल), होरीलाल, विकास साहू, सोहन लाल साहू, राहुल साहू, दीपक साहू (सुपेला), विनय गजपाल (रिसाली), प्रदीप साहू, प्रमोद साहू, क्रितेश साहू, एकांत साहू, रामचंद्र साहू, भिलाई तहसील से दीपक साहू एवं अन्य युवा का इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग