क्रेड़ा विभाग के सदस्य विजय साहू ने बालोद जिले में संचालित सौर परियोजना स्थल का किया निरीक्षण, हितग्राहियों से की लंबी चर्चा

बालोद। छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा बालोद जिले में संचालित विभिन्न परियोजना जैसेः-जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप, सौर सुजला योजना, सोलर हाईमास्ट, सोलर पावर प्लांट, सोलर ड्यूल पंप एवं अन्य संचालित परियोजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का क्रेडा विभाग के सदस्य विजय साहू द्वारा कल बालोद में निरिक्षण किया। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत कोसमी एवं नांहदा में स्थापित सोलर ड्यूल पंप संयंत्र के हितग्राहियों से जल की प्राप्ति के संबंध में चर्चा भी की।

Exit mobile version