भिलाई। टाउनशिप की समस्याओं को दुरूस्त कराने की मांग को लेकर बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है। बीएसपी प्रबंधन को सेक्टर-6 के रहने वाले भाजपा नेता तिलकराज यादव ने ज्ञापन सौंपा है। अपने ज्ञापन में कहा है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में ज्ञापन देकर टाउनशिप की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


इसी संबंध में टाउनशिप के मुख्य मार्गों के डामरीकरण, सेक्टर-6 स्थित सड़क 62 ,63 के खेल मैदान में बंद पड़े लाइट को चालू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। महाप्रबंधक जी से मुलाकात में सभी समस्याओं को रखा गया। उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया गया। बीएसपी प्रबंधन कर्मचारियों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।


