इस्तीफे के बाद रविश का संदेश: यूट्यूब चैनल से जारी किया वीडियो, कहा-सभी को गोदी मीडिया की गुलामी से लड़ना है…

पत्रकार रविश कुमार के NDTV से इस्तीफे के बाद पहला संदेश जारी किया है। सुबह-सुबह अपने यूट्यूब चैनल से यह संदेश दिया है। इस संदेश में उन्होंने एनडीटीवी के कार्यकाल को याद किया है। अपने पुराने साथियों को याद करते हुए रविश कुमार ने बहुत सारी बातें कही है।

ट्वीटर में अपने एकाउंट से एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें यूट्यूब लिंक भी अपलोड किया है।

माननीय जनता,

मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।

आपका
रवीश कुमार

https://youtu.be/G9K9vpGTofo

Exit mobile version