रायपुर के निजी बैंक में कार्यरत युवती का ओड़िशा में मर्डर: गोली मार कर उतारा मौत के घाट…पहचान छिपाने आरोपी ने जला दी लाश…जंगल में बरामद हुआ अधजला शव; आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस और बिलासपुर में प्रियंका मर्डर केस के बाद इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ी वारदात हुई है। कोरबा निवासी युवती जो रायपुर के निजी बैंक में काम करती थी। उसकी ओड़िशा में हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव को जंगल में जला दिया। मोवा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उड़ीसा और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की पुलिस बलांगीर निवासी सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी तनु कुर्रे उम्र 26 साल रायपुर के मोवा स्थित निजी बैंक में काम करती थी। पुलिस के सूत्रों ने बताया की 21 नवंबर 2022 को तनु बैंक से सचिन अग्रवाल के साथ निकली जिसके बाद 24 नवंबर को ओड़िशा के बलांजिर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगलों में पुलिस को एक अज्ञात युवती की अधजली डेड बॉडी मिली।

जिसकी शिनाख्त करने छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के राज्यो की पुलिस को जानकारी दी गई। रायपुर पुलिस ने अज्ञात शव और लापता तनु कुर्रे की जानकारियों में समानता पाया। इसे देखते हुए पुलिस परिजनों को लेकर ओड़िशा पहुँची जहां परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान तनु कुर्रे के रूप में की।

मृतक का दोस्त सचिन अग्रवाल परिजनों को लगातार गुमराह कर रहा था। मृतक ने घर वालों को आरोपी कहता था कि, शादी कर जल्द लौटेंगे। कोरबा निवासी मृतका का उड़ीसा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में अधजला शव बरामद हुआ है। वारदात के बाद आरोपी सचिन अग्रवाल फरार हो गया था। रायपुर पुलिस की टीम उड़ीसा के लिए रवाना की गई थी।

ट्रैन से अरेस्ट हुआ आरोपी
आरोपी सचिन अग्रवाल मलेश्वरी एक्सप्रेस से कलकत्ता फरार हो रहा था। रायपुर पुलिस ने चलती ट्रेन में उसे पकड़ा। रायपुर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसी दौरान टोल पर लगे CCTV फुटेज में तनु अपने फ्रेंड सचिन अग्रवाल के साथ ओड़िशा जाते नज़र आई। पुलिस तनु तक पहुँच पाती उसके पहले ही आरोपी सचिन अग्रवाल ने तनु को गोली मार कर मौत के घाट उतर दिया है। पहचान छुपाने के लिए जंगल मे तनु के डेड बॉडी को आग लगा दी।

Exit mobile version