Twin City Soccer Cup में जागरूकता का मैसेज: BKP भिलाई ने जीता टाइटल… भाजयुमो और युंका के बिच हुआ मजेदार फुटबॉल मैच, BJYM ने मारी बाजी; दुर्ग SP अपने टीम के साथ पहुंचे मैदान… खिलाडियों को बांटे हेलमेट, डॉ. अभिषेक पल्लव ने गोल भी किया

भिलाई। भिलाई के सेक्टर-2 के राजेश पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के फुटबॉल स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी के बीच 7 A साइड ट्विन सिटी सॉकर कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फ़्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकडेमी और सेवक जन फाउंडेशन के तत्वाधान में राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों रायपुर बिलासपुर, कांकेर, बालोद, रायगढ़, दुर्ग एवं महाराष्ट्र के नागपुर के 24 टीमों ने हिस्सा लिया।

जिसमे रायगढ़ और रूंगटा के टीम में विदेशी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। फाइनल में भिलाई के बी के पी ने होस्ट टीम फ्लोटिंग विंग्स को हरा कर ख़िताब अपने नाम किया। साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा और युथ कांग्रेस के बीच भी एक फ्रैंडली मैच का आयोजन कर भिलाई शहर से पुरे देश को एक सद्भावना का सन्देश दिया गया। इस मैच में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युथ कांग्रेस को 2-0 से हराया। जिसमे रिंकू साहू ने 2 गोल मारे।

इसी कार्यक्रम में मुख्य आयोजक प्रशम दत्ता, विकास जायसवाल, कमिटी सदस्य आसिम, सूरज साहू, कोच भूपेंद्र हिरवानी एवं स्विमिंग कोच ओम ओझा के साथ, अभिजीत पारख, रूपल गुप्ता, पिंटू, वरदान, प्रणय बघेल, नयन चमन एवं उनकी जुझारू टीम के लोगो ने कड़े प्रयास से फ़्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकडेमी तैयार कर राज्य और देश ही नहीं विदेश से भी फ़ुटबाल खिलाड़ी को आमंत्रित किया।

इस दौरान दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव भी उपस्थित थे। आयोजन समिति के द्वारा सड़क सुरक्षा का मेसेज देते हुए खिलाड़ियों को हेलमेट पहना कर फुटबॉल खेलते हुए प्रदर्शित किया गया। SP ने भी इस पैगाम को काफी सराहा और मैदान में उतर कर फुटबॉल के साथ कलाबाजी दिखाते हुए एक गोल भी किया।

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आयोजक टीम के सदस्यों को इस तरह के आयोजन आगे भी करने के लिए उन्होंने कहा दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई के तैराक खिलाड़ियों की भी एसपी पल्लव ने तारीफ की। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा की इस्पात नगरी भिलाई को एजुकेशन व स्पोर्ट्स के नाम से जाना जाता है। बीएसपी के द्वारा निर्मित अच्छे बड़े बड़े स्टेडियम निर्मित है खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में हमेशा मददगार रहा है।

उन्होंने कहा कि, इस फूटबाट टूर्नामेंट से नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी निकले ताकि देश और प्रदेश का नाम रोशन हो सके हेलमेट लगा कर खिलाड़ी जो खेल रहे है और जो उनके द्वारा जागरूकता का संदेश दिया गया है वे काफी सराहनीय है बधाई के पात्र हैं ये खिलाड़ी कॉमन वैल्थ गेम्स, एशियन गेम्स ,ओलंपिक गेम्स, में भी वे अपना भाग्य आजमाया अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पुलिस भर्ती में अच्छा मौका मिलता है।

इस तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में के समापन में दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव, शहर ASP संजय ध्रुव, CSP IPS निखिल राखेचा, CSP IPS वैभव बैंकर, ASP ग्रामीण अनंत साहू, ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर, यशवंत साहू, शिल्पी घोष साहू, संजय दानी, रश्मि सिंह, श्रीकांत, तुलसी साहू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

कांग्रेस पर भाजपा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का करारा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

ट्रेंडिंग