भिलाई। देवोत्थानी एकादशी शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इसे हरि प्रबोधिनी एकादशी व देवउठनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन तुलसी विवाह भी होता है। नगर निगम भिलाई की पार्षद एवं एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा बीते दिन सुपेला के मंदिर प्रांगण में देवउठनी एकादशी (तुलसी विवाह) के पूजा आयोजन में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुई। बता दे की मंदिर प्रांगण में 1100 दिप प्रज्वलित किए गए। रीता सिंह गेरा ने भी इस कार्य में हाथ बटाया।
रीता सिंह गेरा ने बताया की सुपेला क्षेत्र में देवउठनी एकादशी के दिन मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का उन्हें अवसर मिला। यहाँ 1100 दीप प्रज्वलित किए गए, काफी मनमोहक दृश्य था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस आयोजन में शिरकत हुए। रीता ने आगे बताय की उन्हें बच्चों के बिच रहकर काफी आनंद आया। बच्चों ने शानदार डांस परफॉरमेंस भी दिया। मंदिर प्रांगण में एक सकारात्मक अनुभूति का माहौल बन गया जिससे उनका मन प्रसन्न हो गया।
आपको बता दे की देवउठनी एकादशी के साथ मांगलिक कार्य जैसे- शादी, मुंडन, तिलकोत्सव, गृह प्रवेश आदि कार्य शुरू हो जाते है। इस अवसर पर घरों-मंदिरों और मठों में पूजन-अर्चन के साथ दीपदान किया जाता है। पूजा के दौरान नगर निगम भिलाई के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा भी मौजूद रहें।