भिलाई। माइलस्टोन अकादमी द्वारा शनिवार को भिलाई के मॉल में आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि, इस प्रदर्शनी का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रकला का प्रदर्शन एवं उनका उत्साहवर्धन करना था। इस प्रदर्शनी के आयोजन में आर्ट क्लब के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समा बांध लिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चित्रकला की प्रदर्शनी को सूर्या मॉल में प्रदर्शित किया गया। जहां पर पालकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी इस प्रदर्शनी का आनंद उठाया एवं प्रशंसा की। विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला बनाने का लाइव प्रदर्शन भी किया गया।

हर एक विद्यार्थी के द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स को स्थान दिया गया था ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की प्रशंसा की गई। उनके अनुभव को साझा किया गया ताकि और भी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा मिल सके। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शाला की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला एवं अकादमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


