भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी में शुक्रवार को करियर काउंसलिंग पर करियर की बात का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीश कुमार सक्सेना (फाउंडर ऑफ़ हेल्प स्टूडेंट इंडिया) रहें। इस कार्यक्रम के तहत सभी स्टूडेंट्स को यह जानकारी प्रदान की गई कि वह अपने भविष्य में किस विषय का चुनाव करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। विद्यार्थियों को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा अपने करियर की सबसे अच्छी राह चुनने में मदद कैसे मिलेगी? इस बात का भलीभांति ज्ञान दिया गया। बच्चों को पढ़ाई में ध्यान कैसे केंद्रित करना है? मोबाइल से कैसे दूर रहा जाए? और लक्ष्य किस प्रकार निर्धारित किया जाए? इस बात की भी भली-भांति जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाला के डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला एवं अकेडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।


