BJP कार्यालय में आज लोगों की समस्याएं सुनेंगे मंत्री ओपी चौधरी, कल बैठेंगी लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री लगातार भाजपा कार्यालय में सहायता केंद्र के जरिए लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्या सुन रहे हैं। आज 8 अगस्त को वित्त मंत्री ओपी चौधरी लोगों की समस्याओं का निराकरण करने दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार 9 अगस्त को महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जन समस्याओं का निराकरण करने दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगीं। उनके साथ भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल मौजूद रहेंगे। इसके लिए पंजीयन दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा।

बता दें कि लगभग एक महीने पहले ही भाजपा ने प्रदेश में जनता की समस्‍याओं को सुनने के लिए सहायता केंद्र की शुरुआत की है। यह सहायता केंद्र बीजेपी ऑफिस रायपुर में खोला गया है, जहां हर विभाग के मंत्री अलग-अलग दिनों में बैठकर लोगों की समस्‍याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे।

Exit mobile version