चक्रधर समारोह 2024 : इस बार नए कलेवर में होगा आयोजन, हेमा मालिनी, मीनाक्षी और अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति


रायगढ़. हर साल की तरह इस साल भी रायगढ़ में चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने 39 वें चक्रधर समारोह आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। सात सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से समारोह की शुरुआत होगी। इस वर्ष यह समारोह नए कलेवर में होगा। इसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा आएंगे। वहीं हेमा मालिनी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगी।

कलाकार चयन समिति ने कई नामों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं कुछ कलाकार की स्वीकृति मिलना शेष है। बता दें कि रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में गणेश चतुर्थी से चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाता है। कोविड के समय से इसकी व्यवस्था बिगड़ गई थी।

समारोह के लिए इनके नाम लगभग तय

समारोह में इस बार प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा, शास्त्रीय नृत्यांगना हेमामालिनी, मीनाक्षी शेषाद्री, राकेश चौरसिया का नाम लगभग फायनल है। वहीं पद्म विभूषण हरि प्रसाद चौरसिया, ओडिशा नृत्यांगना रंजना मौहर व त्रिधारा समूह के आरती सिंह के नाम भी शामिल हैं। वहीं कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास की टीम भी आएगी।

Exit mobile version