मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम क्षेत्र में 2 करोड़ से अधिक का भूमि पूजन व लोकार्पण किया, गृहमंत्री ने कहा – लोगों की जरूरत को ध्यान में रख, हम कर रहें क्षेत्र का विकास

रिसाली। नए रिसाली निगम में हर तरह की सुविधाएं मिले। लोगों को तकलीफ न हो यही हमारी कोशिश है। इसे ध्यान में रख हम योजनाएं बना रहे है और उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे है।

उक्त बातें दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं प्रदेश के लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही। उन्होंने बुधवार को रिसाली निगम क्षेत्र के आधा दर्जन वार्ड में कुल 209 लाख का भूमि पूजन व लोकार्पण किया।

गृहमंत्री ने कहा कि रिसाली निगम को अस्तित्व में लाने से लेकर यहा के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे है। यहां के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से संपर्क कर चर्चा करते रहे है। इसी के परिणाम स्वरूप आज जिन क्षेत्र में रोशनी का अभाव है वहा के लिए विद्युत व्यवस्था और उद्यान निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन कर रहे है। इस दौरान महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, सनीर साहू, सोनिया देवांगन, निगम सिंह, ईश्वरी, परमेश्वर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद टीकम साहू, विलास बोरकर, अनिल कुमार, जाहिर अब्बास, रेखा देवी, माया यादव, ममता यादव, शिला नारखेड़े, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, एल्डरमेन संध्या वर्मा, संगिता सिंह, शिशिर साहू, अजीत यादव, संतू दास, मो. निजाम आदि उपस्थित थे।

कार्यो का हुआ भूमिपूजन, लोकार्पण
वार्ड 3 असलम चेतन दुकान से मोहन पान ठेला तक विद्युतीकरण कार्य 4.20 लाख, वार्ड 5 डीपीएस स्कूल गेट नं. 2 से सेंटथाॅमस तक विद्युतीकरण कार्य 8.50 लाख, वार्ड 8 में दशहरा मैदान के पास मैदान निर्माण कार्य 20 लाख, इस्पात क्लब के सामने गार्डन निर्माण कार्य 20 लाख, पिंटू तारण घर के पास गार्डन निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड 9 में छोटा रावण मैदान के चारों ओर विद्युतीकरण कार्य 10.70 लाख, एसएसबी कैम्प के सामने उद्यान निर्माण कार्य 19.98 लाख, ब्लाॅक नं. 243 के सामने उद्यान निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड 10 में लड्डू मैदान के पास विद्युतीकरण कार्य 8.40 लाख, उद्यान का उन्नयन कार्य 17.39 लाख, पुलिस बिड बाक्स के पास उद्यान का उन्नयन कार्य 12.14 लाख, वार्ड 11 में स्वामी आत्मानंद गार्डन परिसर मंे हाईमास्क स्थापना कार्य 4.20 लाख, वार्ड 12 बंगाली दुर्गा मैदान परिसर में हाईमास्क स्थापना कार्य 4.20 लाख, सौंदर्यीकरण 19.94, वार्ड 14 में कल्याणी मंदिर से लंगूर मैदान तक स्ट्रीट लाईट विस्तार कार्य 20 लाख।

भूमिपूजन व लोकार्पण आज
दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुरुवार को मरोदा चौपाटी व पौनी पसारी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम अलग अलग वार्ड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग