भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दुर्ग भाजपा कार्यलय में बैठक के बाद सांसद विजय बघेल के निवास पहुंचे। जहां भिलाई बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का स्वागत और उन्हे भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों की समस्या से अवगत करवाया गया।
यूनियन अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उज्जवल दत्ता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से प्रमुख्यता बीएसपी कर्मियों के 39 महीने के एरियाज, अधूरे वेजरीविजन, तथा बेहतर चिकित्सा सुभीधा क्षेत्र के रहवासी को उपलब्ध करवाने जैसे समस्या पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने भी यूनियन के मांगो का समर्थन किया और कर्मियों के समस्या के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह,अतरिक्त महासचिव दिल्लेश्व राव, उप महासचिव सुरेश सिंह,उपाध्यक्ष अमित बर्मन, प्रदीप सिंह,जोगा राव,मनोज डडसेना,विमल पांडे ,संदीप सिंह, लुमेश कुमार, सुरेश सोनी,अशोक शर्मा, राजेश फिरंगी,प्रवीण यादव,नरसिंह राव,रूपेंद्र वाडबुड,धनंजय गिरी, डी पी सिंह ( दादू), राजेंद्र साहू, इवराज डडसेना, रहमान,अमितेश पुरोहित,अलकेश्व राव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।