CG – नाबालिक ने किया सुसाइड: अकेलापन बर्दाश्त नहीं कर पाई 13 साल की बच्ची… परिजन के काम पर जाने के बाद कर ली आत्महत्या… फांसी लगाकर दे दी जान

CG

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक नाबालिग बच्ची की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामल पत्थलगांव के मक्कापुर गांव का है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने घर का अकेलापन से व्यथित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पर मॉं के साथ पिता व बहन की अनुपस्थिति के कारण यह बच्ची कोई दिनों से गुमसुम सी रहती थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उताराकर जांच में जुट गई।

Exit mobile version