छत्तीसगढ़ में नाबालिग छात्रा का अपहरण: स्कूल जा रही 13 वर्षीय छात्रा को किया किडनैप… जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय छात्रा सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। फिलहाल इस घटना के बाद से पुलिस मामले को जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार की सुबह की है। छात्रा अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसका किडनैप कर लिया। आरोपी युवक जगदलपुर का बताया जा रहा है। इस मामले में फरसगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक के छात्रा और आरोपी युवक का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version