भिलाई में कोयला कारोबारी की बाइक को बदमाशों ने कर दिया आग के हवाले; 2 आरोपी पुलिस के हिरासत में आए… जानिए कहा हुई ये वारदात

भिलाई। भिलाई में बाइक जलने की बड़ी वारदात हुई है। 7 दिसंबर को 2 अज्ञात आरोपियों ने कोयला कारोबारी के बाइक को आग के हवाले कर दिया था। कोयला कारोबारी की बाइक जलाने के मामले में अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 435,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

छावनी पुलिस ने बताया कि कैम्प-1 प्रगति नगर निवासी दिलीप गेडाम कोयला कारोबारी है। 7 दिसंबर की रात 7 बजे पीड़ित अपनी बाइक को घर के बाहर लॉक कर रखा हुआ था। जिसे अज्ञात ने आग के हवाले कर दिया था।

सूचना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी की थी। मोहल्ले के निर्मल कुमार उर्फ सल्गू और उसका साथी दीपक फरार हो गए थे। अब दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है।