भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहें है। आए दिन हादसों में लगातार लोगों की मौत हो रही है। आज मिनी इंडिया भिलाई के युवाओं द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। शहर में आज (मिशन एक्सीडेंट फ्री सिटी) #Mission #AccidentFreeCity अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया।

दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत साहू, सुबोध तिवारी, सोनकर, रोबिन, अधिवक्ता नीरज राठौर, प्रशम दत्ता और हर्ष चंदेल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।

अभियान के कोऑर्डिनेटर प्रशम दत्ता ने बताया कि शहर में एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे है। इन हादसों में कई लोगो कि मृत्यु हो रही है। इसलिए अब यूथ के बीच में अभियान को लेकर जाया जाएगा और यूथ को अवेयर किया जाएगा।


