भिलाई। शहर में पिछले दो दिनों से लगातार पेयजल के प्रदूषित होने एवं पानी मे बदबू की शिकायत प्राप्त होने पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम के जल कर्म अधिकारीगणों के साथ इंटकवेल पहुंचे।
जहां मौके पर पड़ताल करने के दौरान पता लगा कि इरिगेशन विभाग द्वारा इस बार खरखरा की जगह खपरी से पानी छोड़ा गया है जो कि नाले के माध्यम से नदी तक पहुंच रहा है जिसके बाद फिल्टर होने के बाद भी दुर्ग भिलाई एवं रिसाली तीनों निगमों में पेयजल शुद्धता किए जाने के बाद भी पानी मे बदबू है।
विधायक वोरा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तलब कर जवाब तलब किया। ईई सुरेश पांडेय ने बताया कि डिमांड के अनुसार पानी छोड़ा गया था किंतु खपरी का पानी नाले के माध्यम से पहुंचने की जानकारी नहीं थी।
जल कर्म के नारायण ठाकुर ने बताया कि फ़िल्टर प्लांट में एलम एवं ब्लीचिंग की मात्रा संतुलित रखना आवश्यक है अधिक प्रदूषित पानी से अन्य बीमारियों की आशंका बनी रहती है।
विधायक वोरा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खपरी से पानी सप्लाई बंद कर खरखरा से पानी सप्लाई के आदेश जारी किया जिसके बाद अब शहर को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा।
वोरा ने कहा कि शहर की जनता को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए इरिगेशन विभाग एवं निगम अधिकारियों में तालमेल आवश्यक है जल आपूर्ति के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की अनुसंशा की जाएगी।
आने वाले समय में निगम द्वारा भी अतिरिक्त टैंकरों एवं पम्पों की व्यवस्था कर ली जाए साथ ही शट डाउन जैसी परिस्थिति ग्रीष्म ऋतु में ना उत्पन्न हो इस बात का ध्यान रखा जाए।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने नाला डायवर्सन के कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इंटकवेल में शुद्ध पानी के लिए डायवर्सन का कार्य जल्द पूर्ण करना आवश्यक है।
इस दौरान जल प्रभारी संजय कोहले, कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, उप अभियंता आर के जैन, भीम राव, अंशुल पांडेय, नारायण ठाकुर मौजूद थे।