CM भूपेश बघेल से मुलाकात कर MLA अरुण वोरा ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें दिवाली की बधाई दी है। सीएम भूपेश बघेल को दुर्ग में चल रहे विकास कार्यों के लिए विधायक वोरा ने आभार भी जताया और इस भेंट मुलाकात में दुर्ग शहर के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से विधायक वोरा ने जानकारी दी।

विधायक वोरा के इस जोशीले अंदाज को देख सीएम भूपेश ने कहा आप हमेशा सक्रिय और मैदान में डटे रहते हैं। यह ऊर्जा हमेशा कायम रहे और दूर के विकास में निरंतर लगे रहे।

दिवाली की शुभकामनाएं भी विधायक वोरा को सीएम भूपेश बघेल ने दी है। इसके अलावा विधायक वोरा ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भी ट्वीट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी है।
इस मौके पर संदीप वोरा भी मौजूद थे।
Exit mobile version