सिविक सेंटर में कार्रवाई पर बड़ा अपडेट: विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे प्रभावितों से मुलाकात करने, बोले-फिर से बनाओ दुकान, मैं आपके साथ हूं…

भिलाई। बीएसपी के अधिकारियों ने सोमवार को सिविक सेंटर में दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले व्यपारियो की दुकानों में बुलडोजर चला दिया था। 17 छोटे फुटकर व्यपारियो की पूरी दुकान तोड़ दिए थे और दोबारा वहाँ पर दुकान लगाने से मना कर दिए है। मामले की सूचना मिलने के बाद इस गंभीर मामले को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने गंभीरता से लिया और वे मंगलवार की सुबह पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे। मौके पर पहुँचे विधायक श्री यादव को देखकर दुःखी पीड़ित व्यापारियों में उम्मीद की मुस्कान देखने को मिली। पीड़ित व्यापारियों ने विधायक श्री यादव को अपनी समस्या और पीड़ा बताई। अब वे क्या करें। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सभी व्यापारियों की बातों को सुना और उनकी इस गंभीर समस्याओं को समझा। विधायक श्री यादव ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन लगातार मनमानी कर रहे है। कभी किसी को इस भीषण गर्मी में बेघर कर देते है तो कभी फुटकर व्यापारियों के दुकानों में बुलडोजर चला रहे है। विधायक श्री यादव ने पीड़ित व्यापारियों से साफ कहा कि वे किसी बात की चिंता ना करें वे उनके साथ है और उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। यहीं नहीं श्री यादव ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग जहाँ आप की दुकान थी वही सभी अपना दुकान फिर से बनाएं। यदि कोई परेशान करें तो वे खुद मौके पर उपस्थित रहेंगे। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बीएसपी प्रबंधन से बैठक कर इस तरह के गलत रवैया बंद करने कहेंगे और यदि इसके बाद भी दोबारा ऐसा हुआ तो फिर हम जनता के साथ है और जनता के साथ मिलकर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। उग्र धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो जनता के हित के लिए लड़ेंगे

Exit mobile version