ओल्ड दीनदयाल कॉलोनी के मंदिर पहुंचे थे MLA रिकेश सेन, कॉलोनी के सामने स्थित बार की मिली शिकायत… पार्किंग और शोर को मैनेज करने ऑन द स्पॉट संचालक को दिए निर्देश; सुनसान रोड में अंधेरे का असामजिक तत्व उठाते है फायदा!

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के जुनवानी रोड स्थित ओल्ड दीन दयाल कालोनी में मंदिर के सामने एक बार की शिकायत मिलने पर विधायक रिकेश सेन बार संचालक के मालिक को समझाइश देते हुए कहा की आएगी से शिकायत न आए ये सुनिश्चित करने को कहा। दरहसल बार में देर रात तक तेज डीजे के शोर और बेतरतीब पार्किंग की शिकायत पर बार संचालकों को मौके पर बुला विधायक रिकेश सेन ने व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिए है।

उन्होंने बार संचालक से कहा कि “अब शिकायत नहीं आनी चाहिए।” गौरतलब हो कि परीक्षा की नजदीकी और देर रात तक शोर शराबा होने की शिकायत ओल्ड दीन दयाल कालोनी वासियों ने आज रात कलश पूजन कार्यक्रम में पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की। बस फिर क्या, विधायक पैदल ही बार के बाहर पहुंचे और गार्ड से बार संचालक को बुलवा व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी।

आपको बता दें, मेन रोड में बार होने की वजह से डी-मार्ट के ओर सुनसान सड़क पर असामाजिक गतिविधि बढ़ गई है। गाड़ी में शराब पीना, जोर-जोर से गाना चला कर हुल्लड़ करना एवं कार के अंदर आपत्तिजनक कृत्या करने की लगगतार शिकायत सामने आ रही है। पुलिस भी गश्त करती है फिर भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। रोड पर खुले में शराब की बोतल और कंडोम पड़ा रहता है। जिससे कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सब शिकायतों को लेकर विधायक रिकेश सेन ने संज्ञान लिया है।

Exit mobile version