छत्तीसगढ़ बजट: विधायक रिकेश सेन ने कहा- “विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना होगी पूरी… शहरी-ग्रामीण विकास सहित सर्वहारा वर्ग का रखा है पूरा ध्यान”

भिलाई। छत्तीसगढ़ में आज बजट एलान किया गया। बजट पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, पीएम आवास के लिए 8500 करोड़, महतारी वंदन के लिए राशि, नक्सलवाद के मद्देनजर बस्तर फाइटर की भर्ती का यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को पूरा करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने विष्णु सुशासन का बजट पेश किया है। इस बजट से हर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। इस बजट से विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना पूरी होगी। सरकार का पहला बजट “ज्ञान” और इस बार दूसरा बजट विकास की “गति” का बजट है, इस बजट में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए पिटारा खोल दिया गया है, जिससे खेती किसानी को बढ़ावा मिलेगा। 17 नए नगरीय निकायों में नालंदा परिसर विकसित किए जाएंगे। बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर चांपा और जशपुर में सायबर थाना, 10 जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, 6 नए फिजियोथेरेपी सेंटर खोले जाएंगे। 17 नए नगरीय निकायों में नालंदा परिसर विकसित किए जाएंगे। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान है।

5 नए साइबर थाने बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर चांपा और जशपुर में खुलेंगे। 10 जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इस बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। अब नर्सिंग कॉलेज की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। 6 नए फिजियोथेरेपी सेंटर खोले जाएंगे। दुर्ग-कबीरधाम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, दुर्ग में संभाग स्तरीय स्टेडियम निर्माण और फिजियोथैरेपी कॉलेज दुर्ग शुरू होगा। बालोद में जिला उद्योग कार्यालय का निर्माण, राजनांदगांव में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, डोंगरगढ़ में Y शेप का पुल और परिक्रमा पथ भी बनेगा।

विधायक रिकेश ने कहा कि इस अद्भुत और विकासशील बजट में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA की घोषणा की गई है। 3200 बस्तर फाइटर्स की भर्ती घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर में 200 बिस्तर नया अस्पताल खुलेगा। रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़, पीएम आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़ और पीएम श्री स्कूल के लिए 277 करोड़, स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलने से दुर्ग भिलाई क्षेत्र के लोगों को राजधानी पहुंचने में आसानी होगी। दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज, सीएम सुशासन फैलोशिप, मोबाइल कनेक्टिविटी से प्रदेश के सभी गांव जोड़ने मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना, ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान, सीएम हेल्पलाइन के लिए 22 करोड़ रुपये, नई सड़कों के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान, रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में स्टेट डाटा सेंटर शुरू होगा। अनेक जिलों में फूड पार्क बनाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के लिए 9500 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में नदियों को जोड़ने के लिए सर्वे, नेशनल हाईव रखरखाव के लिए 20 करेाड़ का प्रावधान, न्यायालय में डिजिटल सेवा को बढ़ावा, पर्यटन को भी उद्योग का दर्जा, राम मंदिर दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया। नया रायपुर में निफ्ट की स्थापना, आदिवासी संस्कृति के लिए संग्रहालय, 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। 12 नए नर्सिंग कालेज संख्या आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी-34 करोड़ का प्रावधान, अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। 100 एकड़ में मेडिसिटी, 100 एकड़ में एडु सिटी के लिए भी प्रावधान किया गया है। भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 650 करोड़ का प्रावधान है।

सेन ने कहा कि बजट में पर्यटन एवं परिवहन के तहत सीएम तीर्थ दर्शन योजना, सिंधु दर्शन, कैलाश मानसरोवर यात्रा, जशपुर में एडवेंचर टूरिस्म का विकास, जशपुर पर्यटन सर्किट का विकास, जिला बलौदा बाजार भाटापारा के भंडारपुरी में गुरुद्वारे (मोती महल) के निर्माण के लिए प्रावधान, 21 जिला परिवहन कार्यालयों में स्वचालित ड्राइविंग ट्रैक का कार्यान्वयन, 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को हटाकर ग्रीन एनवायरनमेंट और रोड सेफ्टी लक्ष्य हासिल करने के लिए केंद्र सरकार से 95 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त किया है। राज्य में पुराने वाहनों के प्रतिस्थापन के लिए 170 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना 1,500 करोड़, डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर में उन्नत कार्डियक संस्थान का विस्तार 10 करोड़, रायपुर में ए.आर.टी. (आईवीएफ) केंद्र की स्थापना, मेडिकल कॉलेज के कैंसर एवं अन्य विभागों में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 20 करोड़, एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों की खरीद के लिए 35 करोड़, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 186 करोड़, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना 182 करोड़, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए योजना 132 करोड़, छत्तीसगढ़ आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया सेवा योजना में 21 करोड़, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के लिए 13 करोड़, सिकल सेल संस्थान की स्थापना में 13 करोड़, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए 100 करोड़, महिला एवं बाल विकास के तहत महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने 5,500 करोड़ का प्रावधान, एससीए योजना के तहत कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 100 करोड़, बच्चों के कल्याण और संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए मिशन वात्सल्य अंतर्गत विभिन्न बाल-केंद्रित पहल, हाई स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए 40 करोड़, महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी उत्पाद प्रदान करने के लिए शुचिता योजना, शिक्षा, प्रशिक्षण और संसाधनों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का समर्थन करने के लिए महिला सशक्तिकरण केंद्र, परित्यक्त और अनाथ बच्चों की देखभाल और समर्थन प्रदान करने के लिए पालना योजना ऐतिहासिक कदम है। इस बजट में खेल और युवा कल्याण के लिए राज्य छात्रवृत्ति योजना, केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापना, छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, सीएम कौशल विकास योजना, छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति, छात्रों के लिए राज्य अनुसंधान फेलोशिप कार्यक्रम, छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश योजना, राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर अभूतपूर्व कदम है। लोक निर्माण विभाग के तहत जिला सड़कों के लिए 403 करोड़, राज्य राजमार्ग के लिए 109 करोड़, रेलवे ओवर ब्रिज के विकास के लिए 35 भकरोड़, 574 करोड़ से बड़े पुलों का निर्माण, रिंग रोड / बाय पास निर्माण योजना के लिए 100 करोड़, हवाई पट्टियों का निर्माण और विस्तार, सीजी आरआईडीसीएल द्वारा निर्माण कार्य के लिए 500 करोड़ का प्रावधान है। यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वहारा वर्ग के लिए अभूतपूर्व साबित होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण एवं योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार...

IPS रजनेश सिंह का प्रमोशन: 13 साल की सेवा...

नक्सल विरोधी अभियानों से लेकर आतंकवादियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं रजनेश सिंह, 2012 बैच आईपीएस रायपुर, बिलासपुर।...

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

13 को भिलाई के स्वयंसिद्धा समूह का 15वां स्थापना...

भिलाई। स्वयंसिद्धा के होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी उत्सव में वर्ष 2025 की कार्यकारी समिति का गठन किया गया व स्थापना दिवस की...

ट्रेंडिंग