भिलाई में सूदखोरों की गुंडागर्दी: ब्याज की रकम लेने घर में घुसकर तोड़फोड़ की… रकम नहीं मिली तो ले गए एक्टिवा… 6 के खिलाफ FIR

भिलाई। सूदखोरों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 384,427 के तहत कार्रवाई की है। भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि सेक्टर 2 निवासी रेणुका सिंग ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत किया कि वर्ष 2022 सितम्बर और अक्टूबर महीने में अपने पिता के इलाज और घरेलू खर्च के लिए सुशील, शानुराय एवं अमर राय से अलग- अलग समय पर 6.80 लाख रुपये नगद एवं आनलाइन के माध्यम से लिया था। उक्त रकम को 10 दिन में 30 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कर्जा दिया गया था। पीड़िता ने लिये गये कर्ज में मूल धन 6.80 लाख रूपये की अतिरिक्त 4,27,000 रुपए के रूप में दे चुकी थी।

कर्ज देते समय आरोपियों ने पीड़िता से कोरा चेक हस्ताक्षरित युक्त एवं कोरा स्टाम्प पेपर में हस्ताक्षर ले लिया था। भट्ठी टीआई के.के.कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता को आये दिन मूलधन एवं ब्याज की राशि देने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 23 दिसंबर को आरोपियों ने पीड़िता के मायके सेक्टर 2 में आकर जोर-जोर से चिल्लाकर मूलधन, ब्याज की राशि की मांग करते रहे। पीड़िता ने घर के सामने का दरवाजा डर के कारण नहीं खोला तो आरोपियों ने पीछे के दरवाजा को तोड़फोड़ घर में रखे एक्टिवा अपने साथ ले गये।

पीड़िता की शिकायत पर मामले में आरोपी सुशील कुमार खंडागडे, श्रद्धा खण्डागड़े, अमर रॉय, शानू रॉय, रश्मि नायर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नही हो पाई है। आरोपियों के कब्जे से 17 नग कोरा हस्ताक्षरित स्टाम्प पेपर, 9 नग हस्ताक्षरित बैक चेक तथा प्रामेसरी नोट 95 नग जब्त किया।

Exit mobile version