आपका संगवारी, आपके दरवाजे पर! अब जरुरी डाक्यूमेंट्स के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं… “संगवारी के संग, घर पर मिले सरकारी प्रमाण पत्र!”

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन ने नागरिकों के जीवन को सरल बनाने के लिए “मोर संगवारी सेवा योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब नागरिकों को किसी भी दस्तावेज या प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। अब आपको कार्यालयों में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। बस अपने घर पर बैठकर संगवारी को बुलाएं और सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिक सिर्फ एक टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर सकते हैं, जिससे उन्हें घर पर ही सेवाएं प्राप्त होंगी।

केवल 50 रूपए में मिलेगी घर बैठे सेवाएं

इस योजना के तहत नागरिकों को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र घर तक लाकर दिए जाएंगे, और इसके लिए केवल ₹50 का सर्विस शुल्क लिया जाएगा। मोर संगवारी सेवा योजना में 27 प्रकार की सेवाएं शामिल हैं, जैसे जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण, विवाह प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, और कई अन्य। इस अनोखी पहल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि नागरिकों का काम भी आसान हो जाएगा।

27 प्रकार की सेवाओं का उठा सकते है लाभ

इस योजना में 27 प्रकार की सेवाओं का लाभ दिया जाता है, जिसमें प्रमुख रूप से जन्म पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु पंजीयन, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जोड़ना या सुधार, शिशु आधार पंजीयन (5 वर्ष तक के बच्चों का), भूमिसूचना (भूमि उपयोग), नवीन पैन कार्ड में सुधार, डुप्लीकेट पैन कार्ड, दस्तावेज के नकल, गैर डिजिटल (भूमि रिकार्ड आदि की प्रति), श्रम कार्ड, राशन कार्ड को सम्मिलित किया गया है।

विधायक और महापौर की अपील

वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने काम को आसान बनाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना क्षेत्र के सभी नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी है और समय की बर्बादी से बचने का एक शानदार मौका है।

Exit mobile version