रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का लम्बे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों के 12489 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत सहायक शिक्षकों के 6285, शिक्षकों के 5772 और व्याख्याता के 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 6 मई से आवेदन किए जा सकेंगे। व्यापमं द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक मई को अपने आदेश में राज्य सरकार को भर्तियों के लिए 58% छूट दी है। इस फैसले के तत्काल बाद सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव, डीजीपी, पीएससी अध्यक्ष, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव आदि की बैठक लेकर मिशन मोड पर भर्तियां शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीएससी और व्यापमं के साथ सभी विभागों ने अपने अपने स्तर पर लंबित परिणाम और नियुक्तियां शुरू कर दी है।

