कोरोना रिटर्न्स, सावधानी जरुरी: छत्तीसगढ़ में 300 से अधिक कोरोना के मरीज मिले, रायपुर, राजनांदगाव और दुर्ग में अधिक मामले… 35 स्कूली स्टूडेंट संक्रमित, पाजिटिविटी रेट भी पीक पर; देश में 8000 मामले आए सामने,16 की मौत; डिटेल में देखिये डाटा

भिलाई। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण ने स्पीड पकड़ लिया है। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड मरीजों की पहचान हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एक दिन के अंदर 7 हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो कि 223 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है। अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 59 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। छत्तीसगढ़ में आज 4381 सैम्पलों की जांच है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.44 प्रतिशत है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में 22 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया

प्रदेश में आज दिनांक को 22 जिला बलरामपुर से 1, नारायणपुर से 1, कोरिया से 7, बालोद से 7, बलौदाबाजार से 7, बेमेतरा से 8, जांजगीर-चांपा से 8, गरियाबंद से 9, कोरबा से 9, रायगढ़ से 10, दंतेवाड़ा से 11, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 1 मुन्महासमुंद से 12, सरगुजा से 14, सूरजपुर से 20, बिलासपुर से 20, बीजापुर से 21, धमतरी से 22, कांकेर से 24 दुर्ग से 29, राजनांदगांव से 31, रायपुर से 44 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

16 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को दो लाख 14 हजार 242 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। इसमें 3.65 यानी 7,830 लोग संक्रमित पाए गए। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 16 लोगों की मौत भी हो गई। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में दो-दो संक्रमितों ने जान गंवाई, जबकि उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र हरियाणा और गुजरात में एक-एक मौत दर्ज की गई। केरल में पांच मौतें दर्ज हुईं। देश में संक्रमण के चलते अब तक पांच लाख 31 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में 35 स्कूली छात्र पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच स्कूली बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा है। मंगलवार को प्रदेश में एक साथ ढ़ाई सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। डरने की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दो जिलों में कुल 35 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीजापुर में आश्रम में जहां 18 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिले, तो वहीं सूरजपुर से 17 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले धमतरी में 19 और बालोद में 18 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं। इस सीजन में कुल 700 मरीजों में से 70 से ज्यादा स्कूली बच्चे हैं।

सूजपुर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 17 बच्चे कोरोना पॉजेटिव
सूजपुर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 17 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर छात्रावास में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जिसमें इतनी संख्या में संक्रमित मिले हैं।। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर सूरजपुर जिले में 35 कोरोना मरीज मिले हैं। एक बार फिर रोजाना कोरोना मरीज मिलने लगे है। अब रोजाना औसतन आठ से 10 मरीज मिल रहे है। ऐसे में स्थिति बिगड़ सकती है, इन्ही बातों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि वे हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे. जिनका टेस्ट कराने के लिए हॉस्टल की अध्यक्षा उन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गई थी. टेस्ट के बाद 10 में 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिला अस्पताल की टीम ने छात्रावास में कैंप लगाकर सभी बच्चों का टेस्ट किया तो कुल 17 बच्चों में वायरस पाया गया।

बीजापुर में एक साथ 18 बच्चे कोरोना संक्रमित
बीजापुर में एक साथ 18 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं। जानकारी के मुताबिक बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में कोरोना के 18 संक्रमित बच्चे मिले हैं। दरअसल आश्रम में बच्चों में सर्दी खांसी के लक्षण थे, जिसके बाद टेस्टिंग करायी गयी, जिसमें एंटीजेन टेस्ट में पाए गए 18 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं। भैरमगढ़ बीएमओ संदीप कश्यप ने बताया कि संक्रमित बच्चो को क्वारंटीन किया गया है।भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली के ये बालक संक्रमित पाये गये है। उक्त दोनों आश्रम में सर्दी खांसी की शिकायत मिलने से जांच के दौरान एंटीजेन टेस्ट में पहले तीन बच्चे पाजिटिव पाये गये थे। बता दें सभी बच्चों की जांच करने पर 15 और संक्रमित मिले इस तरह 18 बच्चों में कोरोना पाज़िटिव पाया गया। सभी संक्रमित बच्चो को आश्रम के अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है। भैरमगढ़ बीएमओ संदीप कश्यप ने जानकारी दी है। डां. संदीप ने बताया कि दोनों आश्रम के 89 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

https://bhilaitimes.com/near-8000-covid-case-in-india-35-school-students-infected/

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग