दुर्ग में 70 से ज्यादा ब्राउन शुगर की पुड़िया जब्त; मादक प्रदार्थ की वजह से शहर में बढ़ रहे है अपराध… दुर्ग पुलिस लगातार ड्रग पेडलर्स को कर रही है अरेस्ट

  • दुर्ग पुलिस ने “जियो खुलकर अभियान” के तहत की कार्यवाही.

दुर्ग। दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक आरोपी कप ब्राउन शुगर के तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ महीनो से जिले में घटित गंभीर अपराधों के पीछे जाने पर यह बात सामने आयी थी की अपराध से जुड़े लोग कहीं न कहीं प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के आदी हैं। इसलिये अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में ब्राउन शुगर का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। दिनांक 22.05.2023 को राम नगर बघेरा रोड दुर्ग शीतला नगर दुर्ग शीतला मंदिर शिव मंदिर के पास बघेरा दुर्ग में लोकेश्वर उर्फ सोनु सिन्हा निवासी राजीव नगर दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से 71 नग पुड़िया कोरे कागज में लपटे हुये कुल 31.600 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर किमती लगभग 18,650/- रूपये जिसे पुलिस ने गवाहों समक्ष विधिवत जब्त किया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 326/2023, वारा 21(बी), 27 (ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक श्री एस. एन. सिंह, सउनि पूरनदास, आरक्षक मिथलेश साहू, विकास ठाकुर, किशोर सोनी, प्रशांत पाटनकर, थमसन पीटर, गौर सिंह, नासीर बक्स, भरथरी निषाद एवं चंद्रशेखर बजीर का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version