5 दिन की दुधमुंही को फांसी पर लटकाकर मां ने भी कर ली आत्महत्या
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पे मां और दुधमुंहे बच्चे का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है। आशंक है कि पहले मां ने 5 दिन के दुधमुंहे बच्चे को फांसी पर लटका दिया और फिर खुद भी फंदे पर झूल गयी।
मामला बगीचा थाने के घुघरी ग्राम पंचायत का है। फिलहाल इस घटना के संबंध में अब तक जो बातें सामने आ रही हैं और सूत्र जो कह रहे हैं उसके मुताबिक मृतका के पति ने बच्ची पैदा होने पर उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिससे महिला क्षुब्ध थी, और शायद कहीं से कोई मदद मिलता ना देखकर उसे ऐसा खौफनाक कदम उठाना पड़ा है। यह भी पता चला है कि, बच्ची 7 महीने में ही पैदा हो गयी, जिस कारण उसे भूत का बच्चा है कहकर मां सहित नवजात बच्ची को घर से पति ने बाहर निकाल दिया था।
उधर पति थाने में यह दलील दे रहा है कि, उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब थी। जिस कारण उसकी पत्नी ने ऐसा किया। फिलहाल बगीचा पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो रही है। वहीं थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सिदार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। मगर इन सबके के बीच बगीचा थाने के घुघरी ग्राम के लोग इस हृदयविदारक घटना से सन्न है… और गांव में हड़कंप मचा हुआ है।