सांसद बघेल कल करेंगे खैरागढ़ का तूफानी दौरा : गांवों में सभा लेकर करेंगे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में धुँआधार प्रचार…

भिलाई। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल कल 3 अप्रैल को खैरागढ़ के विभिन्न गांव का दौरा करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से शाम 4 बजे खैरागढ़ के सलोनी गांव में जनसंपर्क कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे मदराकुही मे जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 5 बजे सोनभटठा में जनसंपर्क कर सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे अवेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे रेंगाकठेरा, शाम 6.30 बजे केकराजबोड, शाम 7 बजे करमतरा शाम 7.30 बजे पवनतरा में जनसंपर्क कर जनसभा को संबोधित करेंगे।