नई दिल्ली। संसद से सांसदों का निलंबन का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ के बस्तर से सांसद दीपक बैज भी लोकसभा से सस्पेंड कर दिए गए है। आज लोकसभा से 3 और सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। जिसमें बैज का भी नाम है। लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है।


