भिलाई। आज नगर निगम रिसाली का बजट पेश हुआ। रिसाली की प्रथम मेयर शशि सिन्हा ने अपना बजट पेश किया। 110 करोड़ रुपए के इस बजट में विकास कार्यों से तस्वीर बदलने का दावा शहर सरकार ने किया है। इस बजट में सबसे विडंबना की बात ये रही कि बजट में चर्चा तक नहीं हुई।
12 मिनट में ही बजट बैठक खत्म कर दी गई। विपक्षी पार्षदों की खामोशी की वजह से बजट को जल्द से जल्द पारित कर आंगिकार कर दिया गया। जबकि, विपक्षी पार्षदों का कहना है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया।
इस बजट बैठक में कांग्रेस की मेयर शशि सिन्हा ने दावा किया है कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल से रिसाली निगम बना है। विकास के लिए जरूरी वादे किए गए हैं। सभापति केशव बंछोर ने कहा, प्रथम बजट सम्मेलन बहुत ही सफल रहा।
पार्षदों को बजट पर बात रखने कहा गया था वे दिशा से भटक गए थे। इसलिए जल्द से जल्द बजट को पारित किया गया। बजट में सांसद विजय बघेल के बतौर प्रतिनिधि बनकर निर्दलीय पार्षद सुनंदा चंद्राकर के पति पप्पू चंद्राकर पहुंचे थे।
वहीं विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रतिनिधि बनकर कांग्रेस महासचिव जितेंद्र साहू पहुंचे थे।