रायपुर। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक विद्या रतन भसीन से राम कृष्ण हास्पिटल रायपुर में मुलाकात की है। आपको बता दें विधायक भसीन की कुछ दिनों से तबियत अस्वस्थ है।



MP विजय बघेल ने बताया कि, “मैं 7 दिन पहले भी भसीन भैया से मिलने गया था। अब निरंतर उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है I आज उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। वे बहुत प्रफुल्लित थेI हंसी मजाक की कुछ बाते भी हुई। ईश्वर से मैं कामना करता हूँ कि वे जल्द से जल्द पूरी तरह से स्वस्थ्य हों जाए।”


