भिलाई। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर भिलाई इस्पात के कर्मठ कर्मचारियों के समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की अपील की। उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री को इस्पात मंत्रालय प्रभार मिलने पर बधाई भी दी।
कर्मियों की इन समस्याओं को सांसद विजय ने रखा…
– सांसद विजय बघेल ने अपने ज्ञापन में विस्तार पूर्वक उल्लेख करते हुए कहा विगत वर्ष 22 अक्टूबर 2021 को हुए एमओयू (फाइनल वेज एग्रीमेंट) पर पुनः सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने की आवश्यकता है
– सभी बीएसपी कर्मियों के हित में फाइनल वेज एग्रीमेंट करने हेतु 13% एमजीबी और 26.5% वैरियेबल पर्क्स की जगह बीएसपी सहित सभी सेल कर्मियों को अधिकारियों की तरह ही 15% एमजीबी और 35% वैरियेबल पर्क्स का लाभ मिले।
– सभी कर्मियों को 1 जनवरी 2017 से पर्क्स सहित पूरा एरियर मिले।
– आज भी कर्मचारियों का 39 महीनों का एरियस और 58 महीनों का पर्क्स का एरियर बचा हुआ है, जिसका शीघ्र भुगतान किया जाए।
– सेल मैनेजमेंट ने सब ब्लाक ईयर 2021-23 का एलटीए-एलटीसी का पैसा वापस लेना शुरू कर दिया है।
– इसके एवज में सभी कर्मियों को वैरियेबल पर्क्स का पुरा एरियर मिले।
– ग्रेजुयटी सीलिंग को स्वैच्छिक रखा जाए, जिससे वरिष्ठ कर्मियों को रिटायरमेंट के समय लाखों रुपयों की क्षति ना हो।
– जो कर्मी अपना ग्रेच्युटी सीलिंग रखना चाहते है उन्हें 1 जनवरी 2007 से ब्याज सहित 9% अंशदान सेल पेंशन में मिले।
– सभी बीएसपी कर्मियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और कार्यानुभव के आधार पर सम्मान जनक पदनाम दिया जाए।
– डिप्लोमा इंजिनीयर्स का भी बाकि पीएसयु की तरह ही जुनियर इंजिनीयर पदनाम करें।
– सभी कर्मियों का अधिकारियों की तरह ही एचआरए और छुट्टियों को बढ़ाया जाए।
– कर्मचारियों को रात्रि पाली भत्ता को कम से कम 300 रुपए बढ़ाने के साथ साथ ड्रेस भत्ता मिले।
– आवास, बिजली, पानी, कैंटिन, बच्चों की शिक्षा आदि पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रखें तथा सब्सिडी कटौती संबंधित आदेश वापस करे।
– कम ब्याज दर पर आवास लोन, बच्चो की शिक्षा हेतु लोन तथा वाहन लोन की शुरुआत शीघ्र किया जाए।
– दशकों पुरानी इंसेंटिव पालिसी में सुधार हो और डेली रिवार्ड स्कीम की भी शुरुआत करें।
– सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि आपसे पूर्ण विश्वास के साथ निवेदन करता हूं कि अपने भिलाई निवास के मेहनतकश कर्मचारियों की उपरोक्त मांगों को पूरा शीघ्र से शीघ्र पूर्ण किया जाए।