6 साल बाद हत्या का आरोपी पकड़ाया: रायपुर से दुर्ग बुलाकर युवक को उतारा था मौत के घाट… दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानिए क्यों आरोपी ने दिया था इस खौफनाक वारदात को अंजाम…?

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हत्या का आरोपी मुकेश चौहान 6 साल से फरार था। आरोपी ने रायपुर निवासी भकला उर्फ भोला को दुर्ग बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी मुकेश ने भोला की बोल्डर पटकर हत्या कर दी थी। पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी। उसके खिलाफ न्यायालय से कई बार वारंट भी जारी किया गया था। मोहन नगर थाना की टीम ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर GRP भिलाई पुलिस को सौंपा है। आगे की कार्रवाई GRP भिलाई की पुलिस कर रही है।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल 2018 को रायपुर निवासी भकला उर्फ भोला की रेलवे कालोनी दुर्ग के बगल हत्या कर दी गई थी। जीआरपी भिलाई ने मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी तीतुरडीह कैलाश नगर दुर्ग निवासी मुकेश चौहान उम्र 22 साल था। जीआरपी आरोपी मुकेश की लगातार हत्या के मामले तलाश कर रही थी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा था।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुर्ग जिला कोर्ट से कई बार वारंट जारी हुआ, लेकिन पुलिस आरोपी को पेश नहीं कर पा रही थी। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसके लिए टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने चारों तरफ आरोपी का फोटो सर्कुलेट किया। इसके बाद सोमवार रात मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आरोपी मुकेश चौहान ने भकला उर्फ भोला की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की थी। आरोपी ने पहले मृतक से दोस्ती बढ़ाई फिर उसे दुर्ग बुलाया। 26 अप्रैल को जब भकला दुर्ग आया तो वो उसे रेलवे कालोनी दुर्ग में बिजली ऑफिस के बगल से सुनसान जगह में ले गया। इसके बाद उसकी हांथ मुक्का से पिटाई की। जब वो जमीन पर गिर गया। उसने पास पड़े बोल्डर को उसके सिर पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक गुप्तेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक तारकेश्वर साहू, विश्वजीत टंडन एवं शकील खान की विशेष भूमिका रही।